शाहपुर में बेसिक शिक्षको का शुरू हुआ 5 दिवसीय 'निष्ठा' प्रशिक्षण

शाहपुर। निष्ठा  प्रशिक्षण के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ  ब्लॉक शाहपुर के राखी पब्लिक स्कूल सोहंजनी तगान  में  किया गया। इस प्रशिक्षण  का शुभारंभ  एडीएम  वित्त एवं राजस्व  आलोक कुमार के कर कमलों  द्वारा किया गया ।  शाहपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी   सुदर्शन लाल ने  बताया कि विद्यालयों का कायाकल्प प्रारंभ हो चुका है जिसमें विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का संतृप्तिकरण किया जाना है। विभाग ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका का निर्माण किया है तथा तीन मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण तथा शिक्षण संग्रह सम्मिलित हैं के माध्यम से अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा उनका मूल्यांकन करने के लिए दिए जाएंगे  जो शीघ्र अध्यापकों के हाथ में होगा। प्रशिक्षण में सभी परिषदीय विद्यालयों के 454 अध्यापको को  तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एस आर पी अमीर  अहमद, केआरपी बेबी सोनिया ,दिवाकर, विनीत कुमार ,सारिका , विनीत कुमार एसआरजी को डायट मुजफ्फरनगर द्वारा लगाया गया है।  शुभारंभ कार्यक्रम में  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वागत का रंगारंग कार्यक्रम काकड़ा नंबर 3 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने सराहा। इसके अतिरिक्त हजूर नगर व सौजनी  के बच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपर जिलाधिकारी  ने सभी अध्यापकों को अनुशासन और लग्न के साथ निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालयों में लागू कराने, और विद्यालयों का कायाकल्प करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में राखी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद त्यागी जी,  प्रबंधक डॉक्टर  आरएन सिंह जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अजय कुमार सिंह इंद्रपाल सिंह महावीर सिंह अरविंद मलिक, श्रीमती किरण प्रवक्ता जैन कन्या इंटर कॉलेज उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री सुभाष चंद प्रधानाध्यापक पुरबालियान  श्री  रजनीश जी तथा  इरशाद सुरेंदर सैनी व अन्य सभी अध्यापक अमरदीप, अरशद अली,  , सोनम वाल्मीकि नीलिमा गुप्ता, अतुल आनंद ,फ़ारूक़ ,रितु , वीरपाल,  योगेश, संदीप, मोनू ,सौरभ गुप्ता समस्त शाहपुर की टीम  का विशेष सहयोग रहा।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार