सरकारी स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन
अहमद हुसैन
गांव मढ़ियाई स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पुत्र ख़लील मलिक रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती वीना शर्मा अजयपाल आदि ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। इस दौरान छात्र.छात्राओं ने नाटक नृत्य गायन और कविता की प्रस्तुति दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। वार्षिक उत्सव में प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेकर प्रतिभा छात्र.छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रीता राजोरिया ने छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसमें छात्र छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन राशिद अल्वी ने किया। बबिता रानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष मनीषा कश्यप कविता चौधरी रिंकी गुप्ता दिव्या गुप्ता सभी छात्र छात्रों के अभिभावक हसीन अल्वी नबाब अल्वी कामिल जुनैद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
---------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी