सड़क पर हुए गड्ढे,चेयरमैन के विरुद्ध किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर।.मिमलाना रोड वासियों ने मिमलाना रोड से न्याजुपुरा को जोड़ने वाले मुख्य एकमात्र मार्ग को लेकर प्रदर्शन किया ।इस मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं व जल निकासी न होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे लोगों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है वह बच्चे ओर लोगों में गंभीर बीमारी जैसे स्वाइन फ्लू मलेरिया व कोरोना वायरस को लेकर भय बना हुआ है।मोहल्ले वासियों ने की अभी कुछ समय पहले वसीम नामक मूल निवासी का गड्ढे में गिरने से पैर टूट गया था ।
धर्मस्थल मस्जिद में नमाज पढ़ने व स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि किसी भी स्कूल की गाड़ी तो दूर बीमार व्यक्ति के लिए एंबुलेंस भी यहां आने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है। इस संबंध में अनेकों बार जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा निरीक्षण किया गया लेकिन खराब पड़ी सड़कों की स्थिति सुधारने की दिशा में नगर पालिका द्वारा कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई इस विषय को लेकर मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है।इस मौके पर नगर पालिका ईओ विन्यमणि त्रिपाठी को ज्ञापन भी सौंपा गया,जिसमे डॉ फुरकान मलिक,वार्ड मेम्बर सचिन कुमार, डॉ शाहवेज़ राव,नोशाद मलिक,इसरार खान,वसीम खान व समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..