रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्री हरि संकीर्तन मण्डल के बैनर तले नगर में भगवान राधा कृष्ण की भव्य पालकी यात्रा व शोभा यात्रा
नईम चौधरी
मीरापुर। रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्री हरि संकीर्तन मण्डल के बैनर तले नगर में भगवान राधा कृष्ण की भव्य पालकी यात्रा व शोभा यात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गयी। इस अवसर पर रंग, अवीर, गुलाल तथा फूलो से होली खेलकर एक दूसरे को पर्व की शुभकामनायें दी गयी।
रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्री राम मन्दिर पंजाबी कालोनी से टिकौला चीनी मिल के अध्यक्ष एम.सी. शर्मा ने राधा कृष्ण की पालकी यात्रा का शुभारम्भ पूजा अर्चना के बाद किया। पालकी यात्रा बैण्ड बाजो से पंजाबी कालोनी से होती हुई मुख्य बाजार में वैश्य धर्मशाला के निकट शोभा यात्रा शामिल हो गयी। शोभा यात्रा का शुभारम्भ राधा कृष्ण को माल्यार्पण कर सुधीर कुमार गुप्ता अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम मेरठ व बिजनौर ने किया। शोभा यात्रा वैश्य धर्मशाला से चलकर घास मण्डी, शर्राफा बाजार व चौक बाजार से होती हुई सतसंग भवन पर पहंुची। यहां यात्रा का श्री राधाकृष्ण के भक्तो ने स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण किया। यात्रा का नगर में कई स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मोहित कुमार लखोटिया, नीरज शारदा, वासुदेव शर्मा, नरेश कुमार रस्तौगी, धनश्यामदास अग्रवाल, प्रवीण कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विकास अरोरा, प्रवेश कुमार अरोरा, रोहित लखोटिया, राघव रस्तौगी, राधेश्याम गंगपुरी, दिनेश गंगपुरी, प्रशांत अग्रवाल आदि सक्रिय रहे।