पुरुष सहभागिता की टीम पर मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा


मुजफ्फनगर। (रविता)
कुपोषण को दूर करने के लिए भारत सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में पोषण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम के लिए शासन के द्वारा निरंतर प्रयास भी किए जा रहे है। इसी के तहत गामी 8 मार्च से 22 मार्च तक जनपद में पुरुष सहभागिता की टीम पर पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत पोषण संबधी जनजागरुकता आधारित गतिविधियों का आयोजन समुदाय स्तर पर किया जाएगा। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुज सक्सेना ने बताया कि इस संबध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक शत्रुघन सिंह की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जिसमें 6 मुख्य कार्य किए जाने के संबध में कहा गया है कि आगंनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधिया, आशा के द्वारा महिला बैठक एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस को मनाना, वंचित परिवारों तक पहुंच पाने के लिए गांव की मैपिंग करना, सेवाओं से छूटे लाभार्थियों को चिहिन्त करके सूची बनाना, और गृह भ्रमण कर परिवारों से मिलना, खासतौर पर परिवार के वरिष्ठ सदस्य से संपर्क पर जोर दिया जाएगा।



उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से हर दिन लग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गतिविधियों का कलैंडर शासन ने जारी कर दिया है। जिसके आधार पर ऊपरी आहार, उसकी गुणवत्ता तथा विविधता पर सामुदायिक बैठक भी की जाएगी। और घर-घर भ्रमण कर मां से ऊपरी आहार के बारे में जानाकरी लेकर उचित परामर्श दिया जाएगा। खासतौर से शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 
स्वास्थय वं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से डायरिया एवं संक्रमण के बचाव के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही अति कुपोषित बच्चों की जांच और एनिमिया कैंप का आयोजन भी अभियान का आधार रहेगा। शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलोंम में परामर्श सत्र एवं कक्षा में मॉनिटरिंग की जाएंगी। जिसमें बच्चों के भोजन, वं साफ-सफाई पर चर्चा की जाएगी। 
इसके अलावा पुरुष सहभागिता बढ़ाने के लिए गोष्ठी, रैली, बैठक, व्यंजन प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाएगा। और विजेताओं को पुरुषकृत किया जाएगा।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार