पुलिस ने रुकवाई ‘खुदाई’ फिल्म की शूटिंग, मुगलकालीन धरोहर पर बिना परमिशन हो रही थी एक्टिविटी

नईम चौधरी
मीरापुरः मुगलकालीन धरोहर  पर हो रही फिल्म की शूटिंग को पुलिस ने रूकवाया। फिल्म डायरेक्टर शूटिंग की प्रमीशन लेने के लिये जिलाधिकारी कार्यालय गए है।
मुंबई की ए.जे. फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले ‘खुदाई’ फिल्म की शूटिंग सम्भलहेडा पंचमुखी महादेव मन्दिर व शुक्रताल में पूर्ण करने के बाद फिल्मी कलाकार व डायरेक्टर यूसुफ अली खान मुगलकालीन की विशिष्ट धरोहर बाय के कुए पर ग्राम गढी मुझेडा में फिल्म की शूटिंग करने पहुचे। ग्रामवासियों ने इसका विरोध किया। विरोध स्वरूप इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग व उपजिलाधिकारी जानसठ को दी गयी कि बिना अनुमति के मुंबई की फिल्म कम्पनी यहां शूूटिंग कर रही है। एसडीएम के संज्ञान में जब यह मामला आया तो इन्होने थानाध्यक्ष मीरापुर को शूटिंग रूकवाने के निर्देश दिये। मीरापुर थाने के एस.आई कारन नागर गढी मुझेडा पहंुचे और फिल्म डायरेक्टर यूसुफ अली खान को पुरातत्व विभाग की विशिष्ट धरोहर में शूटिंग करने का अनुमति पत्र दिखाने को कहा लेकिन अनुमति पत्र न होने पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से शूटिंग को रूकवा दिया। फिल्म डायरेक्टर को पुरातत्व विभाग के अवशेषो में फिल्म शूटिंग करने की अनुमति लेने के लिये कहा। फिल्म डायरेक्टर शूटिंग बन्द कर अनुमति के लिये जिलाधिकारी कार्यालय गये हैं। इस शूटिंग में बालीवुड के कलाकार ए.जे. अंसारी तथा स्नेहा भारद्वाज भी आयी हुई हैं।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..