पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान
अहमद हुसैन
सरधना नगर पालिका परिषद परिसर में चेयरपर्सन सबीला अंसारी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त सफाई कर्मियों को पालिका क्षेत्र में विशेष सफाई करने की हिदायत दी गई।तदोपरांत अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण के निर्देश पर
वार्ड 9 शहीद द्वार से अशोक स्तंभ व पांणवशिला रोड पर संचारी रोग व दिमागी बुखार संकृमण विभिन्न बिमारियो को दृष्टिगत एंटीलारवा दवाई छिडकाऊ सहित विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
मोहन कुमार, सफाई नायक की उपस्थिति में तथा समस्त सार्वजानिक स्थानों पर विशेष सफाई के आदेशों के साथ साथ सफाई अभियान चलेगा।
-------
अहमद हुसैन
True story