नगर का विकास ही सरधना व्यापार मंडल का उद्देश्य:पंकज जैन
अहमद हुसैन
सड़क निर्माण कराए जाने पर अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्षा का व्यापारियों द्वारा किया गया सम्मान। नगर के अशोक स्तंभ पर अथक प्रयासों के बाद बनाई जा रही सड़क को लेकर पहले तो व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं चेयरपर्सन को सम्मानित किया फिर नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन सड़क पर घटिया सामग्री लगा जाने की शिकायत भी की आज यह नजारा अशोक स्तंभ की पुलिस चौकी पर देखने को मिला जहां व्यापार मंडल के अधिकारियों ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया
और साथ ही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगए जाने की बात भी कही
व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी व चेयर पर्सन से मुलाकात कर अशोक स्तंभ के निकट बनाई जा रही सड़क में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री लगाए जाने की बात कही साथ ही दस दिन पूर्व बनी पुलिया के धस जाने से भी अवगत कराया। सड़क बनवाई जाने को लेकर उनका आभार भी जताया और उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें निर्माण सामग्री को मानक के अनुरूप लगवाए जाने की मांग की गई।सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पालिका अध्यक्षा सबीला अंसारी व अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण से बात की और उन्हें अशोक स्तम्भ के निकट बनाई जा रही सड़क व दस दिन पूर्व पाण्डु शिला रोड पर बनाई गई पुलिया में घटिया सामग्री लगाए जाने से अवगत कराया साथ ही मौके पर आकर जांच करने की बात कही। जिसके बाद चेयर पर्सन सबीला अंसारी अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही निर्माण सामग्री को देखा। पंकज जैन ने बताया कि मोहल्ला बेलदारान में सड़क में गहरे गड्ढे और पुलिया का लोहे का चैनल टूटा हुआ है जिससे आए दिन राहगीर इसमें गिरकर घायल होते रहते हैं। बेलदारान में पंकज जैन वाली गली में इंटरलॉकिंग टाइल्स उखड़ गई है जिन्हें शीघ्र लगवाए जाने ठीक कराए जाने की मांग की साथ ही अशोक स्तम्भ के निकट बनाई जा रही सड़क में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री लगाए जाने की मांग भी की गई। इस दौरान व्याप्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सबीला अंसारी व अमिता वरुण का सम्मान करते हुए उन्हें बुके भेंट की साथ ही ज्ञापन देते हुए उक्त समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इस अवसर पर महामंत्री नीरज जैन मीडिया प्रभारी अशफाक अहमद सभासद रमेश उर्फ पलटू ठाकुर मनोज शर्मा शेखर जैन योगेश वर्मा संकेत सिंह अजय गौतम चाँद खां शंकर सिंह मनोज शर्मा अब्दुल हमीद योगेश जैन संजीव शर्मा महिपाल बाल्मीकि आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
--------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी