मोनिका शर्मा को रायपुर अटेरना में आयोजित कार्यक्रम में मिलेगी स्कूटी


बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। ट्रू कल्प कंपनी शुक्रवार की सुबह 10 बजे बुढ़ाना के गांव रायपुर अटेरना में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बुढ़ाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना की मोनिका शर्मा को हीरो कंपनी की नई स्कूटी व उसकी चाबी कई हस्तियों के सामने सौंपेगी। ट्रू कल्प कंपनी के टारगेट को पूरा करने वाली मोनिका शर्मा को भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजीव आहूजा, टीवी अभिनेत्री खुशी भारद्वाज व ख्याति मीरा स्कूटी की चाभी सोंपेंगी। यहां ट्रू कल्प कंपनी के एमडी निरंकार कुमार भी रहेंगे। यहां पर इवेंट मैनेजर महिमा सहलोत, हरियाणवी अभिनेत्री काजल शर्मा, ब्रह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज और अनिल दत्त शर्मा सहित कई और हस्तियां मौजूद होंगी। कार्यक्रम आयोजक रायपुर अटेरना के पंडित जोगिंदर शास्त्रीजी हैं।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..