मीरापुर में मची होली की धूम

नईम चौधरी
मीरापुरःहोली के अवसर पर परम्परागत रूप से महिलाओं ने होली का विधि विधान से पूजन कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी। उधर क्षेत्र के मन्दिरो में भी पहंुच कर लोगो ने विशेष पूजा अर्चना की। मीरापुर क्षेत्र में लगभग एक दर्जन स्थानो पर होली का पूजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में भी सैकडो स्थानो पर महिलाओं ने होली का दोपहर से सांय तक लोकगीतो के साथ पूजन किया और एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। बाजारो में भी होली के अवसर पर रंग गुलाल व गुब्बारे तथा मिठाईयां खरीदने के लिये लोगो की भीड पहंुचती रही। प्रसिद्ध मिठाई की दुकानो पर लोगो की कतारे लगी देखी गयी। पूजा अर्चना के बाद देर रात ढोल ढमाको के साथ होली का दहन कर दिया गया।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह