लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में बनेगा 30 बेड का ट्रॉमा सेंटर  


केजीएमसी लखनऊ की तर्ज पर बनाया जाएगा नया ट्रॉमा सेंटर


 लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज परिसर में पांच करोड़ की लागत से नया ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज की तर्ज बनने वाले ट्रॉमा सेंटर में 30 बेड होंगे। ट्रॉमा सेंटर में लैब की रिपोर्ट ऑनलाइन देखी जा सकेगी। नया ट्रॉमा सेंटर खुलने से मेरठ व आसपास के लोगों काफी लाभ होगा।
 स्मार्ट सिटी योजना की बैठक में मंडलायुक्त ने पांच करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ट्रॉमा सेंटर पर खास फोकस किया। आगरा और केजीएमसी लखनऊ की तर्ज पर पैथोलॉजीलैब रिपोर्ट को यहां भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसमें यूनिक आईडी नम्बर से रिपोर्ट स्क्रीन पर देखी जा सकेगी। मरीज चाहे दिल्ली, चेन्नई या अन्य कहीं का भी हो, उसे अब फाइल लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। स्मार्ट सिटी में इलाज की प्रक्रिया को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने आगरा की तर्ज पर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ट्रॉमा सेंटर की लैब जांच रिपोर्ट को आनलाइन करने के लिये कहा है। नेशनल इंफॉर्मेशन सिस्टम (एनआईसी) लखनऊ के साथ मिलकर एनआईसी मेरठ नया साफ्टवेयर बनाने में जुटा है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. पी के बंसल ने बताया नये साफ्टवेयर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। हर डाक्टर के टेबल पर एक -एक कम्प्यूटर रखने की योजना है, जिससे मरीज को पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन दिख सके। पैथोलॉजी में 76 जांच रिपोर्ट की जानकारी ऑनलाइन दी जाएगी। प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर में रेडियोलॉजी जांच, पैथोलॉजी जांच एवं ट्रेंड पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। मेडिकल कालेज में पांच साल पहले करीब आठ करोड़ की लागत से बना ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी हाल के अंदर ही संचालित है।
 हादसे के शिकार लोगों को मिलेगा तुरंत इलाज
 मेरठ के आसपास कई हाइवे हैं। दुर्घटना बहुल क्षेत्र होने की वजह से रोजाना बड़ी संख्या में घायल इलाज के लिये पहुंचते हैं। नया ट्रॉमा सेंटर बनने से हादसों के शिकार लोगों को काफी हद तक समय पर उपचार मिल सकेगा।


 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार