कोरोना के डर से बाजारों में सन्नाटा
मुजफ्फरनगर मे ग्राहको के इन्तज़ार में दुकानदार लोगों में कोरोना को लेकर भय साफ नजर आ रहा है। महक सनमाईका के प्रोपराइटर नफीस अहमद अंसारी ने बताया बताया के होली के बाद से कोरोना को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ ।है इसी का नतीजा है कि ग्राहकों का बाजार में आवागमन कम हो गया है। दुकाने तो सभी अपने टाइम् पर खुल रही है लेकिन ग्राहकों से खाली है।