किसी भी सूरत में व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा - ललित गुप्ता


पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज काफी व्यापारियों ने मंडल की सदस्यता ग्रहण की तथा निष्ठा पूर्वक कार्य करने को शपथ भी ली। पउप्र व्यापार संगठन में हुए शामिल सभी का किया स्वागत मंडल अधिकारियों द्वारा किया गया।
 उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल शाखा सरधना की एक बैठक नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के आवास पर पर आयोजित की गई। जिसमें कई व्यापारियों को संगठन में शामिल किया गया। शनिवार को संगठन की मीटिंग का आयोजन रामलीला रोड स्थित बंटी बूट हाउस पर किया गया। जिसमें संजीव पंवार मुदित महेश्वरी रक्षित गर्ग काव्य बंसल वैभव चौधरी को नगर सदस्य के रूप में संगठन में शामिल करते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया व प्रमाण पत्र दिए गए। संगठन के महामंत्री ललित गुप्ता ने बताया कि हमारा संगठन कस्बे के व्यापारियों के हितों के लिए दिन रात काम कर रहा है धर्म व जाति के आधार पर संगठन में कोई जगह नहीं है सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर संगठन दिन-प्रतिदिन अग्रसर है। उन्होंने बताया कि संगठन किसी भी रूप में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे मंदिर का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों का है ना कि व्यक्तिगत हमसे जुड़ने वाला प्रत्येक व्यापारी हमारे संगठन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना हमारे मंडल का कोई उच्च अधिकारी सभी को साथ लेकर चलना और समस्त व्यापारियों के हितों की रक्षा करना ही हमारे मंडल का मकसद है,शिक्षक नेता दीपक शर्मा, बृजमोहन शर्मा जियाउर्रहमान एडवोकेट मनमोहन त्यागी सजिद मलिक शैलेंद्र गुप्ता सुनील जैन विकास कंसल प्रदीप बुद्धि राजा इरफान जावेद सिद्दीकी सनत जैन अनिल कुमार राजकुमार सचिन चौधरी राम गुप्ता सुभाष अग्रवाल रघु मोंटी चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार