खुद बीमार है सरकारी अस्पताल, कैसे हो कोरोना से बचाव
गौरव पंवार
बुढाना।एक तरफ पूरा वर्ल्ड खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है। बीमारी से बचाव के लिए साफ सफाई के संदेह मोबाइल एवं अन्य साधनों पर प्रसारित किए जा रहे हैं किंतु सफाई को लेकर सीएचसी(अस्पताल)खुद ही नजर आ रहा है ।गन्दगी लापरवाह तंत्र की लापरवाही को उजागर कर रही है, वही कोरोना वायरस से भयभीत कस्बेवासी व ग्रामीण किसी भी आशंका लेकर चिंतित हैं।दरसअल मामला बुढाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हैं जहां सफाई ना होने के कारण कूड़ा घर बन गया।अस्पताल के पीछे घास खड़ी है जिसमे मच्छर, साप,कीड़े होने का खतरा बना रहता है और अस्पताल के अंदर स्ट्रेचरो पर खून के छींटे लगे पड़े हैं ओर खूब बदबू आ रही है और अस्पताल के बाहर बायीं ओर पानी का जलभराव होने से मच्छर पैदा हो रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन पर इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है।अस्पताल में फैली गंदगी लापरवाही की नज़ीर हैं एक ओर कोरोना की रोकथाम के उपायों की बाते तो दूसरी ओर अस्पताल में स्वच्छ्ता का प्रबंधन न होने से आधी अधूरी व्यवस्था चिंताओं के जन्म दे रही हैं ।प्राइवेट अस्पताल में इलाज महंगा होने के कारण आज भी सरकारी व्यवस्था ही मुख्य साधन के रूप में नज़र आती है किंतु स्वयं अस्पताल की हालत बीमार जैसी हैं तो ऐसे में ऐसे बीमारी के लक्षण बढ़ने के आसार चरम सीमा पर है ।