के के पब्लिक स्कूल में गुरुओं के चरण स्पर्श कर मनाया होली का त्यौहार


अहमद हुसैन


यूं तो भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष  सैकड़ों त्योहार आते हैं परंतु होली दिवाली और ईद जैसे त्योहारों का विशेष रूप से महत्व माना जाता है होली पर बच्चे बूढ़े जवान सभी रंगों से त्योहार को मनाते हैं और हां विशेष बच्चों में तो बहुत अधिक उत्साह होता है कई रोज पहले से ही बच्चे एक-दूसरे पर रंग लगा कर अपनी खुशी का इजहार करते रहते हैं आज सरधना नगर के केके पब्लिक स्कूल में भी वही नजारा देखने को मिला स्कूल में आज कोई टीचर था नहीं कोई स्टूडेंट बस अगर था तो होली का हुदंगड और इसी अवसर पर एक खास मौका था 9वी और 11वीं के बच्चों का रिजल्ट पास होने की खुशी और होली की खुशी दोनों को बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ जमकर सेलिब्रेट किया और केके पब्लिक स्कूल में जमकर होली का आनंद लिया
 नगर में लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल में होली पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल में होली की छुट्टियां होने पर बच्चों ने अपने अध्यापकों को गुलाब का तिलक लगाकर और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य के अलावा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी गुलाब से होली खेली एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दी।  स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने सभी बच्चों को होली पर चाइनीज रंग का प्रयोग ना करने की सलाह दी साथ ही कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए ग्रुप में इकट्ठा ना होने की सलाह भी दी। 
--------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच