जरूरतमंदों  की सहायता करना ही सर्वधर्म:डॉ शुचि प्रकाश गोयल


अहमद हुसैन


सरधना,नगर के सेंट जोसेफ गर्ल्स पीजी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने आज सेंट जोसेफ सोसाइटल एक्सटेंशन, प्रोग्राम के तहत नगर के एच, एस, पब्लिक स्कूल में पहुंचकर  वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक वह बालिकाओं को कई प्रकार की जानकारियां दी गई उनको पढ़ाई लिखाई में रुचि एवं स्वच्छता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा संस्था की ओर से छात्राओं ने सभी को स्कूली स्टेशनरी आदि भी गिफ्ट की जिसको पाकर बच्चे गदगद हो गए ।कार्यक्रम अध्यक्ष  कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सूची प्रकाश गोयल ने इस अवसर पर बच्चों को अनेक प्रकार की बातों से अवगत कराया उन्होंने कहा आज सभी बच्चे छोटी-छोटी क्लास में शिक्षा ले रहे हो आगे चलकर आप ही इस देश का भविष्य बनोगे तथा पढ़ लिखकर अलग-अलग पदों पर आसीन रहोगे आज की शिक्षा भविष्य में तुम्हें प्रगति और उन्नति की तरफ लेकर जाएगी इसलिए मेहनत से और लगन से अपनी शिक्षा पर ध्यान दो इस अवसर पर डॉ महिमा मिश्रा और मोनिका शर्मा ने भी अपनी तरफ से बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की डॉक्टर महिमा मिश्रा ने संस्था के बारे में बताया की यह संस्था सरधना की सेंट जोसेफ डिग्री कॉलेज व सेंट जोसेफ बीएड डिपार्टमेंट अध्यापिकाओं द्वारा इस उद्देश्य से बनाया गया है के वह अधिक से अधिक जरूरतमंद व निर्धन बच्चों की सहायता कर सकें समय-समय पर यह संस्था अन्य स्कूलों में भी जाकर बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ  उनको कुछ ना कुछ देती रही है। एच एस स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया तथा साथ आई कॉलेज की छात्राओं का भी धन्यवाद किया B.Ed कॉलेज से आई अंजुलाओम, प्रिया त्यागी, सिस्टर अनामिका, तथा सिस्टर नीरू, आदि ने मिलकर सभी बच्चों को गिफ्ट दिए जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर क्रिस्टीना ने प्रोग्राम में शामिल सभी अध्यापिका एवं छात्राओं को अपना स्नेह प्रदान किया
-------
अहमद हुसैन
    True स्टोरी


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..