Green field में खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर छात्र छात्राओं को किया जागरुक


अहमद हुसैन


जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर आज पूरी देश में हलचल मची हुई है जिधर देखो उधर ही लोग इस वायरस का जिक्र करते नजर आते हैं। सरकार भी इस निपटने के लिए कड़े उठा रही है अस्पतालो में विशेष व्यवस्था की जा रही है इसके अलावा  सभी सरकारी संस्थाओं में भी बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं तथा उन पर अमल भी किया जा रहा है इन सभी के साथ साथ शिक्षण संस्थाएं भी अपनी यहां शिक्षा ले रहे छात्र छात्राओं को इससे बचाओ के उपाय बता कर सभी को जागरूक रही है इसी के मद्देनजर आज सरधना के आदर्श नगर स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को  जागरूक किया गया। तथा
 बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए। कोरोना वायरस के चलते होली भी नहीं मनाने का निर्णय लिया गया। नमस्ते के बाद हाथ ना मिलाने की भी बात कही गई। प्रधानाचार्य डॉ अमररीश कुमार जैन ने सभी बच्चों को वायरस के लक्षण सर्दी जुकाम खांसी बुखार सिर दर्द गले में दर्द आदि का होना बताया। इससे बचाव के लिए खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करना दूसरे लोगों से हाथ मिलाने से परहेज करना छींकते समय नाक और मुंह के सामने रुमाल लगाना दिन में कई बार साबुन से हाथ धोना गर्म पानी का सेवन करना सार्वजनिक स्थानों से परहेज करना आदि के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कोल्ड ड्रिंक्स चॉकलेट आइसक्रीम जंक फूड कोल्ड कॉफी आदि से भी परहेज करें। उन्होंने बताया कि वायरस चीन के एक शहर से शुरू हुआ जो अन्य देशों में फैलता चला गया इसी के साथ इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो चुका है परंतु सभी नागरिकों को भी इसमें अपना बचाव करने के लिए जिम्मेदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी की इसके लिए जागरूक होना और दूसरों को जागरूक करना एक जिम्मेदारी बनती है। तभी इसका मुकाबला किया जा सकता है। इसी के साथ होली ना मनाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बच्चों के अलावा प्रधानाचार्य सौरभ जैन निकिता राणा गीता निशा शिवांगी त्यागी नाजिया श्वेता वर्मा आयशा बुशरा नेहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति