ग्रह क्लेश में युवक ने जान दी
नईम चौधरी
मीरापुरः गृह क्लेह से क्षुब्ध होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्राम मुकल्लमपुरा निवासी युवक उम्र 22 वर्ष ने पारिवारिक क्लेह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब परिजनो को इसकी हालत बिगडती दिखाई दी तो स्थानीय चिकित्स के पास भर्ती कराया गया। उंसकी गम्भीर हालत देखते हुए मेरठ अस्पताल मे रेफर कर दिया गया। करीब दो बजे मेरठ के अस्पताल में ही युवक ने दम तोड दिया। मृतक के परिजनो ने बताया कि युवक रामराज में पशु चिकित्सक के पास सहायक के रूप में कार्यरत था।
निकासी हो रही बाधित
मीरापुरः कस्बे में कई मुख्य स्थानो की नालियों पर लगाये गये चैनर काफी समय से क्षतिग्रस्त हैं जिस कारण पानी की निकासी भी बाधित है। आने लाने वालो को भी काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। कई स्थानो पर पानी की लिकेज भी हो रही है जिस कारण पीने का पानी भी दूषित हो रहा है। नगरवासियों जिलाधिकारी से मांग की है कि टूटे चेनर व पानी की लिकेज तुरन्त ठीक करायी जायें।