दो पक्षों के बीच हुए झगड़े मे पंचों ने कराया फैसला

 


अहमद हुसैन


व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले में पंचों ने कराया समझौता। पुलिस ने समझोता नामा स्वीकार कर मामले को  खत्म कर दिया।
 सरधना में संयुक्त व्यापार मंडल  के नगर अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नगर के गणमान्य लोगों ने भाजपा विधायक के कार्यालय पर बैठ कर दोनों पक्षों के बिच समझौता करा दिया है। जिसके बाद लिखित समझौते की एक प्रतिलिपि थानाउ पुलिस को देते हुए कोई कार्रवाई न करने की गुहार लगाई गई है।
  बतादें कि बुद्धवार को मोहल्ला गुजरान गेट निवासी संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि बुद्धवार को लगभग साढ़े 12 बजे वह अपने घर से दुकान पर जाने के लिए निकला था तभी उसने देखा कि मोहल्ले का ही शेठी उर्फ़ नितीश त्यागी टिल्ली उर्फ आशीष त्यागी मनीष उर्फ नंदू पुत्रगण राधेश्याम त्यागी  व दो अज्ञात युवक एक अज्ञात व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहे थे। उसने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू करदी वह अपनी जान बचाकर घर में घुस गया। जिसके बाद हमलावर उसका दरवाजा तोड़ कर उसके घर में घुस आए और वहां भी उसके साथ मारपीट की इस दौरान नीतीश ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे वह व उसकी पत्नी बाल बाल बचे। इस बीच नीतीश ने फिर से तमंचा लोड किया। जिसके बाद मेने वहां से भागकर पड़ोसी प्रमोद पुत्र सत्य प्रकाश त्यागी के मकान में घुस कर और कमरे की कुंडी लगाकर जान बचाई। उसने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी थी । मोहल्ले के लोगों को आता देख हमलावर फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से हमलावर द्वारा चलाई गई गोली का खोखा बरामद किया था। एक हमलावर को एक हत्या के मामले में सजायाफ्ता भी बताया था तथा जमानत पर बाहर होने की बात कही थी। संजीव त्यागी ने उक्त हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद त्यागी समाज के तथा कुछ अन्य  जिम्मेदार लोग दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के लिए लगे। गुरुवार को भाजपा विधायक संगीत सोम के कार्यालय पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। समझौता पत्र पर भाजपा विधायक संगीत सोम की मोहर हस्ताक्षर के साथ संयुक्त व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष पियूष त्यागी सरधना विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मंगू प्रधान प्रमोद त्यागी विनोद सोम महेश त्यागी सोनू त्यागी सलीम अख्तर हकीम रईस कुरैशी अंकुर त्यागी विक्की सैनी नीतीश कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं। जिसे थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक को सौंपा गया और उनसे संजीव त्यागी द्वारा दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही ना करने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने समझौता पत्र को स्वीकार करते हुए बताया कि कल पुलिस को दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद गोली चलने का मामला सामने आया था जिस पर एक पक्ष ने थाने पर आकर 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी उसी संदर्भ में आज व्यापारियों द्वारा आपसी समझौता दोनों पक्षों के बीच हो गया है।
-----
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..