डीसीएम खाई में पलटी पिता की मौत,पुत्र घायल

 


अहमद हुसैन


  मेरठ करनाल मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम मैं बैठे चालक व उसके पिता को गंभीर चोट आई जिन्हें  उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है। 
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला धर्मपुरा निवासी मेहरबान पुत्र अमीर अहमद अपनी डीसीएम से सरधना के व्यापारियों का मेरठ से परचून का सामान लाने का काम करता था। मेहरबान अपने पुत्र सरफराज के साथ मंगलवार को मेरठ से अपनी डीसीएम में सामान भरकर सरधना के लिए चला था। जिसे उसका पुत्र सरफराज चला रहा था। डीसीएम जैसे ही मेरठ करनाल मार्ग पर गांव नानू गंग नहर पुल के निकट पहुंची  उसी समय डीसीएम में कुछ खराबी आ गई जिसके चलते चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ी कर दी गाडी ठीक करने वाले से बात करके दोनों डीसीएम के केबिन में ही बैठे रहे । रात के समय पीछे से आए एक ट्रक चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए खराब खड़ी डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी जिससे डीसीएम खाई में पलट गई। जिसके चलते मेहरबान व उसका पुत्र सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मेहरबान 60 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है।
------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच