बेहतर कार्य के लिये सीएमओ डा. राजकुमार सम्मानित- एसीएमओ डा. पूजा शर्मा , डा. संजीव व स्टाफ नर्स सरोज को भी मिला सम्मान
Sanjay varma
मेरठ. पुरुष नसबंदी पखवाड़े में पुरूषों की नसबंदी में तीसरा स्थान प्राप्त करने, विश्व जनसंख्या पखवाड़े में प्रदेश में चौथा स्थान मिलने व पीपीआईयूसीडी में बेहतर कार्य करने पर बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक समारोह में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजकुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा, डीसीपीएम हरपाल सिंह, डीपीएम मनीष बिसलारिया, लाला लालपत राय मेडिकल कालेज के डा. संजीव व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना की स्टाफ नर्स सरोज को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह व राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में प्रदेश भर के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्टाफ नर्स को सम्मानित किया गया। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा एवं टीम मेरठ से डीसीपीएम मनीष बिसलारिया, डीपीएम हरपाल सिंह, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ जितेन्द्र को विभिन्न कैटीगरी के लिये सम्मानित किया गया। गत वर्ष दिसम्बर 2019 में चले पुरुष नसबंदी पखवाड़े में प्रदेश में जनपद ने तीसरा स्थान और माह जुलाई 2019 में विश्व जनसंख्या पखवाड़े के अन्तर्गत पुरुष नसबन्दी में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था। पीपीआईयूसयूसीडी में सेवा प्रदाता में प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्टाफ नर्स सरोज को सम्मानित किया गया। वहीं लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के डा संजीव कुमार को पुरुष नसबंदी में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। यह दूसरा मौका है जब लखनऊ में मेरठ के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व अपर चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा को परिवार नियोजन में प्रदेश में अठवां स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया था। लखनऊ में सम्मानित होने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीन गौतम, डा विश्वास चौधरी, डा. हर्षिता, डा. रचना, जिला कुष्ठ अधिकारी डा. योगेन्द्र ने सभी को बधाई दी है।
--