अवैध कब्जे को लेकर उप जिलाधिकारी से की शिकायत
नईम चौधरी
जानसठ। मोहल्ला हुसैनपुरा जानसठ निवासी लोकेश पुत्र ऋषिपाल व ऋषिपाल पुत्र अतर सिंह ने जानसठ में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर अवैध कब्जा बताते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ से शिकायत कर बताया कि पीड़ित ने एक प्लाट रामकृष्णापुरम कॉलोनी मौ० हुसैनपुरा जानसठ में खरीदा था और उस प्लाट में रास्ता 12 फुट चौडा , उत्तर दिशा में है तथा दक्षिण में नाला खुला है जिस व्यक्ति से पीडित द्वारा बैनामा खरीदा गया है उसमें भी उपरोक्त हदूदरबा है। लेकिन जहाँ पीडित के बैनामा में नाला है, वहां मौके पर भी नाला है जिसकी पैमाईश सजरे में 45 फुट चौड़ी है और वहां पर किसी भी व्यक्ति की कोई भूमि शेष नहीं है । उस पर सुभाष उपाध्याय द्वारा नाले पर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया है । यह कार्य सुभाष उपाध्याय द्वारा नगर पंचायत जानसठ के साथ साज खाकर सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है । शिकायतकर्ता ने उप जिलाधिकारी को तहरीर देकर बताया कि सरकारी संपत्ति की मौके पर पैमाइश कराई जाए तथा अवैध निर्माण को रोका जाए।