E O की तानाशाही पर गुस्सा फूटा
अहमद हुसैन
पांच माह से मानदेय नही मिलने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर धरने पर बैठे कर्मचारियों को अधिशासी अधिकारी द्वारा हडकाकर कार्यालय से भगाने का मामला आया सामने कर्मचारियों में अधिशासी अधिकारी की तानाशाही को लेकर भारी रोष,कर्मचारियों का फेवर करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति गुलजार व ईओ मे नोंकझोंक। मामले की जिलाधिकारी से शिकायत करने का फैसला ईओ को हटाने की मांग पर अडे कर्मचारी पिछले 5 माह से एक-एक पैसे को तरस रहे पंचायत कार्यालय कर्मी
------
अहमद हुसैन