आधा दर्जन दबंगो ने किया हमला,3 को किया अधमरा

नईम चौधरी


मीरापुरः ग्राम मुझेडा मीरापुरः ग्राम मुझेडा में आपसी विवाद के चलते कुछ युवको ने गांव के ही तीन लोगो को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये।
ग्राम मुझेडा में कुछ दिन पूर्व शुएब पुत्र सीमू अपने खेतो से चारा लेने गया था। उसी दौरान कुछ युवको से शुएब का झगडा हो गया था। बाद में दोनो का गांव वालो ने बीच बिचाव करा दिया था लेकिन आज कामिल पुत्र फैमूदीन, शुएब पुत्र सीमू, नसीम पुत्र सलीम अपने खेतो से चारा लेने जा रहे थे। उसी दौरान लगभग आधा दर्जन युवको ने इनके साथ जमकर मारपीट की। इसमें कामिल पुत्र फैमुदीन, शुएब पुत्र सीमू व नसीम पुत्र सलीम को गम्भीर चोटे आयी। कामिल ने थाने में मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने घायलो को डाक्टरी परीक्षण के लिये सीएचसी जानसठ भेज दिया। मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।में आपसी विवाद के चलते कुछ युवको ने गांव के ही तीन लोगो को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये।
ग्राम मुझेडा में कुछ दिन पूर्व शुएब पुत्र सीमू अपने खेतो से चारा लेने गया था। उसी दौरान कुछ युवको से शुएब का झगडा हो गया था। बाद में दोनो का गांव वालो ने बीच बिचाव करा दिया था लेकिन आज कामिल पुत्र फैमूदीन, शुएब पुत्र सीमू, नसीम पुत्र सलीम अपने खेतो से चारा लेने जा रहे थे। उसी दौरान लगभग आधा दर्जन युवको ने इनके साथ जमकर मारपीट की। इसमें कामिल पुत्र फैमुदीन, शुएब पुत्र सीमू व नसीम पुत्र सलीम को गम्भीर चोटे आयी। कामिल ने थाने में मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने घायलो को डाक्टरी परीक्षण के लिये सीएचसी जानसठ भेज दिया। मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट