यज्ञ के साथ किया गया सीनियर छात्राओं की विदाई का आयोजन

 


(अहमद हुसैन)


 
 नगर में लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने  हेतु स्कूल में एक यज्ञ किया। जिसमें स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ एवं समस्त अध्यापक अध्यापकों छात्र छात्राओं अभिभावकों ने यज्ञ में आहुति दी तथाईश्वर से अपने उज्जवल भविष्य के लिए दुआ मांगी। इसके पश्चात बच्चों ने स्कूल में गुजारे अपने समय के बारे में विचार व्यक्त किए तथा पूरे वर्ष की पढ़ाई व अनुशासन बनाए रखने में अव्वल रहे नमन जैन को मिस के के  नंदिनी त्यागी को मिस केके व अभिनव जैन को मिस जीनियस चुने गए। बच्चों के माता-पिता ने मंच के माध्यम से विद्यालय की प्रगति के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें विभिन्न टिप्स दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि कक्षा 12 पास करके छात्र बाहर की दुनिया में प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात सभी बच्चों ने अपने टीचर्स के पैर छूकर आशीर्वाद लिया स्कूल की ओर से सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में श्रीमती सविता गोयल श्रीमती चंचल शर्मा संजीव कुमार प्रियंका शर्मा गुंजन जैन अंकित जैन प्रतीक जैन गौरव दीक्षित आदि टीचर्स का विशेष सहयोग रहा। 


अहमद हुसैन
True स्टोरी


 


 


फोटो


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..