विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन
(अहमद हुसैन)
श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज में हुआ विदाई कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में हुए कार्यक्रम में जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक लगा तथा तोहफे देकर नम आंखों से विदा किया इस अवसर पर जहां एक तरफ खुशी का माहौल था वहीं दूसरी तरफ छात्राएं अपने सहपाठियों से बिछड़ने का एहसास भी कर रही थी विदा करने वाली छात्राएं जाने वाली छात्राओं से कभी ना भूलने की वादे और फिर मिलने का प्रॉमिस भी ले रहीथी, यह दृश्य
आज श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज में विदाई समारोह के अवसर पर देखने को मिला। कार्यक्रम में कक्षा 11 की छात्राओं ने 12 की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर उन्होंने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद कक्षा 11 की छात्राओं ने विभिन्न गीतों पर नृत्य किया कई नाटक भी प्रस्तुत किए जिससे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का आकर्षण रहा क क्षा 12 की छात्राओं के द्वारा अपनी अध्यपिकाओ को पाम के पौधें भेट करना छात्राओं ने कहा कि ये पौधें जहाँ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएंगे वही जब जब हमारी अध्यापिकाएं इनको अपने आँगन में लगा देखेगी तो ये हमारी याद भी दिलाएंगे। प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर व सभी अध्यपिकाओ ने छात्राओं की इस सोच की प्रंशसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
अहमद हुसैन
True स्टोरी