उत्तराखंड चिकित्सा परिषद के चुनाव में डा. महेन्द्र राणा  भारी मतों से जीते■  जीत के बाद आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने फूल मालाएं पहनाकर डॉ महेंद्र राणा का किया स्वागत

इमरान चौधरी
 देहरादून।उत्तराखंड भारतीय चिकित्सा परिषद के हुवे पंचवर्षीय  चुनाव में  गढ़वाल क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे डॉ महेंद्र सिंह राणा ने अपने प्रतिद्वंदी को भारी मतों से पराजित कर चुनाव जीता। बुधवार को हुए चुनाव में उतार-चढ़ाव के बाद जैसे ही डॉ महेंद्र सिंह राणा के  नाम को चुनाव प्रतिनिधिमंडल ने विजयी  होने का ऐलान किया तो उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सहस्त्रधारा रोड डाण्डा लखोण्ड स्थित कैम्प कार्यालय आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा निदेशालय में बुधवार को हुवे भारतीय चिकित्सा परिषद के पंचवर्षीय चुनाव में गढ़वाल क्षेत्र से तीन प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे थे जिसमें आयुर्वेदिक आरोग्यधाम के निदेशक के निदेशक डॉ महेंद्र सिंह राणा ने अपने प्रतिद्वंदी को इस चुनाव में मात दी। डॉ महेंद्र कुमार राणा को 962 वोटों में से 487 वोट प्राप्त हुए। वर्ष 2019 20 में हुए भारतीय चिकित्सा परिषद के चुनाव पोस्टल बैलेट के द्वारा किए गए। सदस्य पद चुनाव के दौरान अलग-अलग प्रत्याशियों के के सैकड़ों लोग चुनाव कार्यालय के बाहर दिन भर इकट्ठा रहें और अपने प्रत्याशियों के जीत की खुशी मनाने के लिए उत्सुक दिखाई पड़े। चुनाव प्रतिनिधिमंडल ने जैसे ही डॉ महेंद्र सिंह राणा को विजई घोषित किया तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर डॉ राहुल कुमार वैद्य, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ धीरज राणा, डॉ  विशाल, डॉक्टर दीपक, डॉ प्रदीप, डॉ नरेंद्र राणा, डॉ विजय कांत  व डॉ खालिद सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे। इस चुनाव में गढ़वाल क्षेत्र से टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, ऋषिकेश,कोटद्वार व  रुद्रप्रयाग  के मतदाताओं ने  मतदान किया।चुनाव जीतने के बाद सहस्त्रधारा रोड एटरी रेस्टोरेंट एंड कैफे  में बातचीत करते हुए डॉ महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि वे हर समय  अपनी सेवाओं के लिए तत्पर रहेंगे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच