टिक टोक के फेर में 2 किशोर पहुंचे हवालात, बुरका ओढ़कर सड़क पर टहल रहे थे, पकड़ लिया पुलिस ने

मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में बुर्का पहनकर टिक टॉक पर वीडियो बनाना बहुत मंहगा पड गया।बुर्का पहनकर कोई भी संगीन वारदात करने के शक में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।मामला बुधवार दोपहर का है जब दो बाइक सवार युवक शाहपुर मोड़ के पास पहुंचे जिनमें एक युवक बुर्का पहने हुए था।वह दोनों सड़क पर खड़े होकर मोबाइल से टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगे तभी उधर से पुलिस आ गई।और युवक को बुर्का पहने हुए देखकर मामला संदिग्ध मानते हुए बाइक समेत उन्हें हिरासत में ले लिया।पुलिस का कहना है कि इस तरह बुर्का पहनकर हाईवे पर फिरना  संदिग्ध है।बुर्का पहनकर युवक कोई भी संगीन वारदात कर सकते थे।पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सद्दाम पुत्र शकील व मोहनीश पुत्र महबूब निवासी खतौली बताया। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच