श्रीकृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


मुजफ्फरनगर। नगर की प्रतिष्ठत शिक्षण संस्था श्रीकृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर, गांधी कालोनी में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। शुभारंभ बनारसी लाल संरक्षक, अनिल धमीजा अध्यक्ष, विकास आहूजा उपाध्यक्ष, राजसिंह प्रबंधक, अरूण खंडेलवाल मंत्री, राजीव रहेजा, सतीश उपाध्याय, अनुज अग्रवाल आदि ने किया। छात्रा छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रयोगों का प्रदशन किया, जिसमें ज्वालामुखी, पानी की शुद्धता, एटीएम मशीन, फायर अलार्म, इलैक्ट्रिक जेनरेटर आदि माडल शामिल रहे। निणायक के रूप में केशवपुरी स्कूल के प्रधानाचार्य हरिओम गणपति मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अखिलेश नारायण, अशोक कुमार शर्मा, आनंद कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार व श्रवण कुमार आदि का सहयोग रहा।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..