शिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन


(अहमद हुसैन)
 
  ब्रम्हाकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दौराला रोड स्थित सेंटर पर शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक ठाकुर संगीत सिंह सोम रहे। मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करने वाले क्षेत्रीय भाजपा विधायक संगीत सोम ने सर्वप्रथम अतिथियों के साथ पूजा अर्चना की तथा। उसके बाद शिव का का ध्वजारोहण किया। विशिष्ट  अतिथि के रूप में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा, विनोद जैन व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी। शावेज अंसारी। भाजपा नेत्री श्रीमती विमला अरोरा श्रीमती इंदिरा मानव प्रेमलता सक्सेना  रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संगीत सोम ने कहा की इस संस्था के समस्त कार्यक्रम अध्यात्म से भरपूर होते हैं और यही आध्यात्मिकता है जो मनुष्य को परलोक के विषय में संदेशों से अवगत कराते है। उन्होंने इस संस्था के आध्यात्मिक प्रयासों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में मौजूद बहन सविता ने बोलते हुए महाशिवरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि इस बात का प्रतीक है कि जीवन बहुत सूक्ष्म है और सात्विक शक्तियां शिवरात्रि के दिन जाती हैं। आसुरी शक्तियों को शिव अपने कंठ में धारण कर लेते हैं यह पूरा विश्व शांति की तलाश में है और शांति की ओर जाना चाहता है। भाई सुखबीर भाई विनोद  और बहन उषा ने भी अपने प्रवचन दिए। संस्था की नगर प्रधान बहन सविता ने सभी को प्रसाद वितरित किया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के मध्य में भगवान शिव का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर सचिन खटीक बृजेश त्यागी बालेश्वर त्यागी  दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। 
----------------
अहमद हुसैन
True stori


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..