शराब के नशे में 2 मुफ़लिस मज़दूरों को गाड़ी से रौंदकर ली जान
मेरठ/सरधना
सड़क पार कर रहे दो मजदूरों को अल्टो गाड़ी ने रौंदा, दोनों की मौके पर ही हुई मौत गाड़ी सहित भाग रहे दोनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. शराब के नशे में थे दोनों युवक। सूचना पर पहुंची 108 गाड़ी ने दोनों को सीएससी कराया भर्ती। 50 वर्षीय सुक्का पुत्र तथा, हबीब पुत्र जमील निवासी गांव मैहरमती गणेशपुर के रूप में हुई दोनों मृतकों की पहचान। खेतों पर। मजदूरी कर वापस से लौट रहे थे दोनों मजदूर। एक ही गांव में हुई दो मौतों से गांव में पसरा मातम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। मेरठ करनाल हाईवे के ईकड़ी चौराहे का मामला।
अहमद हुसैन