SG में विश्व कैंसर दिवस पर विचार गोष्ठी


(अहमद हुसैन)


 सरधना के बिनोली रोड स्थित एस० जी ० वर्ल्ड स्कूल में कैंसर जैसी घातक बिमारी पर 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है. एस० जी  वर्ल्ड स्कूल ने स्कूल के आधार पर कैंसर की महामारी के खिलाफ एकजुट हो कर स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा जागरूक अभियान चला कर इस घातक बिमारी से लड़ने और इसे नियंत्रित करने के लिये एक ठोस कदम उठाया. स्कूल में छात्र-छात्राओ को कैंसर से बहुत से लोगो को बचाने के लिये लोगो को इसके लक्षणों की जानकारी व जाँच करने, इसके निवारक उपायों का पालन करने और इस महामारी के जोखिम से बचाये जाने के लिये अपने गाव व आस-पास के छेत्रो में भी जागरूकता फेलाने के लिये सन्देश दिये. स्कूल के सचिव  संजय चौधरी  ने छात्रों को शपथ दिलाई कि वह कभी भविष्य में धुम्रपान व तम्बाकू का सेवन नहीं करेगे. कैंसर दिवस के मोके पर छात्र- छात्राओ को विभिन- विभिन प्रकार के पोस्टर के द्वारा इस महामारी व तम्बाकू  से होने वाले घातक परिणामो के बारे में जानकारी दी तथा इस जानकारी को आगे तक फलाने का उपदेश दिया. स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रूचि गुप्ता ने बच्चो को शिक्षा5 दी की उनको स्वस्थ्य आहार नियमित और उचित शारीरिक गतिविधियों का पूर्ण धयान  रखना है साथ ही यह भी समझया की यह महामारी तम्बाकू का उपयोग, अधिक मोटापा, कम फल या सब्जियों का सेवन, शराब का उपयोग, एचपीवी संक्रमण का योंन संचरण,शहरी क्षेत्रो में वायु प्रदूषण, अनुवांशिक रूप से जोखिम वाले कारक से होता है. स्कूल में  वायरस के टिकाकरण प्रणाली के बारे में बच्चो को जानकारी दी गयी.इस अभियान में स्कूल के अधयापकगणों रूहिना, निकिता, सुषमा, राफिया,माग्रेट,प्रिंस,उपमा,मिसबा,भावना, शालिनी इत्यादि का सहयोग रहा. साथ ही स्कूल के छात्रों सागर,विशेष,निखिल,देवा,अदितीय,वंश त्यागी,अशीम,शिवम,हर्ष,चितरंशु, इत्यादि रहे.।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार