सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ
(नईम चौधरी)
मीरापुर। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार चैयरमैन उपभोक्ता फोरम बिजनौर व मेरठ तथा विशिष्ट अतिथि डा. राघव मेहरा असिस्टेंट निदेशक भगवंत इंस्टीटयूट आफ टेक्नालोजी रहे।
मीरापुर के पडाव चौक स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन विधायल प्रांगण में ‘‘यादें’’ सुनहरे पलों की थीम पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुधीर कुमार गुप्ता न्यायधीश, विशिष्ट अतिथि डा. राघव मेहरा तथा स्कूल के डारेक्टर विशाल जैन ने संयुक्त रूप से सरस्वती देवी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूली बच्चो ने पुलवामा हमले की प्रस्तुति कर दर्शको को भाव विभोर कर दिया। लुंगी डांस, मैं तो सूपरमैन, हम तो हैं आंधी, जूबी डूबी के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चो ने नाटिका के द्वारा बच्चो में संस्कार व माता पिता के प्रति सम्मान तथा राष्ट्र सेवा प्रस्तुति की। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। निदेशक डा. विशाल जैन ने छात्र छात्रओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस स्प्रधा के युग में कडी मेहनत करके ही अपना लक्ष्य पाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डा. राघव मेहरा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के द्वारा बच्चो की प्रतिभायें उजागर होती हैं। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार गुप्ता अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम मेरठ बिजनौर ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल की शिक्षा व समाज, माता पिता के सहयोग से हम ही हम तरक्की के मार्गपर पहंुचते हैं। छात्र छात्राओं को इस प्रतिस्पृधा के युग में कठिन परिश्रम कर ही मन्जिल पा सकते हैं। बच्चो को जब भी मौका मिले अपने राष्ट्र व समाज की सेवा से पीछे नही रहना चाहिये। स्कूल प्रधानाचार्य शैली गांधी ने विधालय के वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत कर आने वाले अतिथियों व अभिभावको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रविन्द्र कुमार भडाना अध्यक्ष नगर पंचायत जानसठ, पूर्व चैयरमैन नवीन सैनी, स. जसविन्द्र सिंह सहोता डायरेक्टर दशमेश पब्लिक स्कूल, प्रमिला शर्मा, साक्षी शर्मा, सभासद इदरीस, सलीम, सरताज, बहादुर, विनय प्रजापति, डा. कावेन्द्र यादव, आभा गुप्ता, मयंक पाराशर, कमल प्रकाश आर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा महक आनन्द व अंशिका की जुगलबन्दी ने किया।