सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन


(अहमद हुसैन)


शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान से नहीं है बल्कि किताबी ज्ञान लेते लेते बच्चा जब इसके अलावा और बहुत कुछ सीखता है तो उसका शिक्षा ग्रहण करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। स्कूल कॉलेजों में आयोजित होने वाले प्रत्येक तरह के प्रोग्राम छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के लिए तैयार करते हैं। और इन्हीं में एक प्रोग्राम है स्काउट एंड गाइड का इसी स्काउट एंड गाइड प्रोग्राम के 
 तहत सरधना के रामलीला रोड स्थित सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर आयोजन किया गया। शिविर के समापन पर आज जूनियर वर्ग में कक्षा 6 व 7 की छात्राओं ने भाग लिया सीनियर वर्ग में कक्षा 8 में 9 की छात्राओं ने भाग लिया। तृतीय सोपान में कक्षा 9 व 11 की छात्राओं ने हिस्सा लिया। शिविर संचालिका श्रीमती ज्योति शर्मा ने तृतीय सोपान की छात्राओं को 10 टोलीयों  में विभाजित किया। जूनियर तथा सीनियर वर्ग की छात्राओं को 19 टोलीयों  में विभाजित किया। जिन को विभिन्न नाम दिए गए शिविर में छात्राओं को टेंट लगाना स्काउट गाइड अनुशासन से संबंधित आदि बातों का ज्ञान दिया गया। निर्णायक मंडल में मेरठ से आए राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित आशीष गुप्ता व विद्यालय अध्यापिका श्रीमती श्वेता वर्मा रहे। उनके निर्णय के अनुसार जूनियर वर्ग में टोली संख्या 8 प्रथम टोली संख्या 5 द्वितीय टोली संख्या 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में टोली संख्या 16 प्रथम टोली संख्या 13 ने द्वितीय टोली संख्या 15 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तृतीय सोपान में टोली संख्या 10 ने प्रथम टोली संख्या 5 ने द्वितीय टोली संख्या एक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य मदनलाल बंसल ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम बच्चों में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ आत्मविश्वास भी पैदा करते हुए तथा भविष्य में इसका लाभ उनको जरूर मिलता है। साथ ही मदन बंसल ने शिविर में आए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक नीरज गुप्ता विद्यालय प्रबंधक गौरव गुप्ता  तेजस्वी भगवान मित्तल, अनुज बंसल, समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। अंत में स्कूल प्राचार्य सुश्री वंदना मित्तल ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
--------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार