सातवी आर्थिक गणना का आगाज किया ज़हीर कुरेशी ने....

(नईम चौधरी)मीरापुर।भारत सरकार द्वारा जारी सातवी आर्थिक गणना का शुभारम्भ नगर पंचायत मीरापुर से पूर्व चैयरमेन जहीर कुरैशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। पूरे देश में 7वी आर्थिक गणना का कार्यक्रम जारी है। मीरापुर में आर्थिक गणना के शुभारम्भ के अवसर पर सूपरवाईजर कोमल कुमार ने बताया कि सातवी आर्थिक गणना कॉमन सर्विस सेन्टर (सी.एस.सी.) द्वारा करायी जा रही है। इस बार यह गणना पूर्ण रूप से डिजिटल ऑनलाइन कर दी गयी है जिसका डाटा गणनाकार प्रत्येक घर पर जाकर नागरिको से जानकारी लेकर एप के माध्यम से डाटा अपलोड करेगा। एप के माध्यम से समस्त जानकारी संाख्यकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मन्त्रालय भारत सरकार के पास सुरक्षित रहेगी। इस अवसर पर चैयरमैन पति जहीर कुरैशी ने नगरवासियों से अपील की कि इस आर्थिक गणना की जानकारी लेने वाले गणनाकारो का पूर्ण सहयोग करें व परिवार के सदस्यो व अपने कामकाज की सही जानकारी दें जिससे सरकार को नागरिको के लिये भविष्य में योजनाऐं बनाने में सहयोग मिल सके। उदघाटन के अवसर पर संजीव शील, शुभम वर्मा, राहुल कुमार, सभासद जहीरूदीन, गौरव त्यागी, दिलशाद, सलीम, शाहवेज, आजाद शर्मा, हर्षदीप, नसीम कुरैशी, हरेन्द्र, इकराम, विशाल, आदित्य, मोहित आदि उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार