रामराज में बाल शिशु मंदिर  स्कूल मे एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया

नईम चौधरी
रामराज में बाल शिशु मंदिर  स्कूल मे एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिस मे पेस्टिसाइड्स और fertilizers कम्पनी के सभी प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया हमारे छेत्र के पेस्टिसाइड्स और फ़र्टिलाइज़र सीड्स के बिजनेस मैन मोहित बंसल    एक टीम की तरफ से कप्तान नियुक्त किया गया और दूसरी तरफ से पेस्टिसाइड्स की कंपनी सुमि टुमो केमिकल की तरफ से श्री राजीव शर्मा टेटरी मैनेजर कप्तान नियुक्त किये गए राजीव शर्मा ने पहले टॉस जीतकर   बोलिंग का फैसला लिया कप्तान रोहित बंसल जी की तरफ से बैटिंग शुरू हुई और कप्तान रोहित बंसल जी ने शानदार विस्पोटक पारी खेलते हुए टीम की कमान संभाली और उनकी पूरी टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए दूसरी टीम के सामने  199 रन का लक्ष्य रखा   लक्ष्य का सामना करते हुए कप्तान राजीव शर्मा की टीम हौसले के साथ शरुआत की लेकिन 199 रन के लक्ष्य के आगे फिक्की पड़ गयी जल्दी जल्दी विकेट गिरने के बाद उनकी टीम ने फिर भी 19 ओवर तक को मैच को ले गयी और सम्मान जनक स्कोर  145 रन पर ऑल टीम आऊट हो गयी  और कप्तान रोहित बंसल जी की टीम जीत गयी इस मैच मे सभी कम्पनी के अधिकारियों ने फण्ड इकट्ठा किया और सब ने फण्ड इकठा कर के  उस फण्ड को किसी ट्रस्ट या धार्मिक मंदिर  स्थल मे देने का फैसला लिया  और बाद मे जीत वाली टीम के कप्तान श्री रोहित बंसल जी ने कहा कि ये एक मैत्री मैच था इस लिए कोई नही हारा हम सब खेले और सब जीते इतना कहते ही मैदान मे सभी ने तालियों के साथ रोहित बंसल जी की इस बात का स्वागत किया और इस के बाद खिलाडीयो को पुरस्कृत किया अंत मे बाल शिशु मंदिर के प्रबंधक और समाज सेवी किसानों के साथी श्री आज़ाद बंसल जी से अनुरोध किया कि वो भी इस मैत्री मैच के सभी सदस्यो की हौसला अफजाई में कुछ शब्द कहे आज़ाद बंसल जी नेे  इस मैत्री मैच को बहुत ही सराहनीय  काबिले तारीफ बताया और सब को अपना आशीर्वाद दे कर सबका हौसला बढ़ाया और सब दर्शको का  धन्यवाद किया आज़ाद बंसल  ने पेस्टिसाइड्स और फटीलीज़र्स के सभी प्रतिनिधयों से कहा कि आप लोग खेती के छेत्र मे भी किसानों का मार्गदर्शन करे  उन से मिल कर उन्हें सही कम दाम पर उन्हें सही दवाई और खाद उपलब्ध कराए क्योंकि मै भी एक किसान हु  मैं भी खेती करता हुु और किसान कितनी दिन रात करके कितनी मेहनत करता है इस चीज़ को मैं अच्छी तरह समझता हूं ।इस लिए किसानों का विशेष ध्यांन रखे और जय जवान जय किसान बोल कर कार्यक्रम का समापन किया  पेस्टिसाइड्स और fertilizers और सीड्स की कंपनियो की तरफ से मुकेश सिंह agrefort कम्पनी के RM        FMC कम्पनी की तरफ से मुकेश राणा जी और विकास कुमार टेटरी मैनजर कम्पनी दिविज एग्रो लिमिटिड की तरफ से RM विकास शर्मा  टेटरी मैनेजर ramveer singh और   sumi tumo के RM  सौरभ चौआन और ASM राजीव शर्मा syngenta company की तरफ से ASM shiv kumar जी RM हरविंदर जी और टेटरी मैनजर रोहिल चौधरी  ठाकर केमिकल्स कम्पनी से RM प्रमोद अहलावत जी बायर क्रॉप साइन्स के RM अनुराग मिश्रा जी  फील्ड असिस्टेंट अरविन्द चौधरी और दिविज एग्रो प्राइवेट लिमटेड के एकाउंट डिपार्टमेंट की तरफ से हेड अकाउंटेंट लवी रहेजा जी हनी बत्रा जी और biostaed कंपनी के टेटरी मैनेजर सचिन चौधरी advanta company से  टेटरी मैनेजर पुष्पेंद्र लोधी  अग्रवाल एंटरप्राइज अग्गरवाल सीडस रामराज की तरफ से इंचार्ज पवन कुमार  फील्ड ऑफिसर रानू कुमार  और राहुल चौआन रोहित ट्रेडर्स कंपनी की तरफ से दीपक कुमार भड़ाना   और कंपनियों के सभी फील्ड असिस्टेंट रजनीश अग्रिफोर्ट  राहुल कुमार इंडोफिल    सचिन बालियान करीस्टेल कंपनी   परिजात कंपनी से राहुल तोमर आदि कंपनियों के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार