प्रत्येक दशा में होगी किसानों की आय दोगुनी, केंद्र सरकार ने प्लान किया तैयार


(अहमद हुसैन)


सांसद द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांव कपसाढ़ में निशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर  के साथ साथ ही,22 विभागों से पहुंचे अधिकारीयों ने कैंप लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं ।
सांसद विजयपाल तोमर की मौजूदगी में 400 समस्याओं का निस्तारण करते हुए
निशुल्क चिकित्सा शिविर में 280 रोगियों का  परीक्षण भी किया ।
  राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर द्वारा गोद लिए गए आदर्श गांव कपसाढ़ में शनिवार को श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट संघ के सहयोग से मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां सांसद आदर्श गांव के विकास के लिए श्रम विभाग कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग कौशल विभाग ग्रामीण पोषण विभाग बाल पोषण विभाग पशुपालन आपूर्ति विभाग आदि संबंधित 22 विभागों से पहुंचे अधिकारीयों ने भी कैंप लगाए गए और लोगों की समस्याओं को सुना गया । कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद विजय पाल सिंह तोमर आलोक जैन एवं सुभनेश सुमन  ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के संयोजक आलोक जैन ने बताया कि चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 280 मरीजों की निशुल्क जांच दिल्ली से आए डॉक्टर विशाल अग्रवाल डॉक्टर मनोज दुबे डॉक्टर नवीन ने की जिन्हें निशुल्क दवा भी वितरित की गई एवं ईसीजी व बीएमडी जांच भी निशुल्क की गई। इस मेगा कैंप में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी जिनमे से 400 लोगों की समस्याओं का निस्तारण सांसद विजय पाल सिंह तोमर की उपस्थिति में किया गया। सामाजिक कार्यक्रम लगातार कराने के लिए कार्यक्रम संयोजक आलोक जैन एवं ग्राम के सभी सम्मानित नागरिकों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुकेश सोम अमर सिंह तोमर अजय सोम अशोक अग्रवाल श्याम मोहन गुप्ता सतीश सोम आदर्श सोम अभिषेक रचित आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सांसद विजयपाल तोमर ने सभी विभाग के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया।
--------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..