ऑल इंडिया कुरैशी इत्तेहाद फ्रंट के जिला अध्यक्ष बने जुबेर कुरेशी


(अहमद हुसैन)


सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी जुबेर कुरैशी को ऑल इंडिया कुरैशी इत्तेहाद फ्रंट(रजि:)का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नगर के लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी। इस मौके पर आए इत्तहाद फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद जुनैद कुरैशी ने बताया के  ऑल इंडिया कुरैश फ्रंट का उद्देश्य कुरैशी समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना तथा। उनके बच्चों को शिक्षित बनाना है। साथ ही बताया कुरैशी फ्रंट द्वारा बनाई गई नीतियों को पूरे समाज के घर-घर तक पहुंचाना तथा समाज और देश के हित के लिए कार्य करना है।
------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच