मुज़फ्फरनगर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

(रविता) मुज़फ्फरनगर। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी में शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के तहत जिले के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा। उनहोने कहा कि सरकार आमजन के हित में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाएं प्रदान कर रही हैं। जिनका सभी लोगों को लाभ उठाना चाहिए, ताकि सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे विभिन्न प्रयास सार्थक हो सकें। सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की है। जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि मेले में इलाज के साथ साथ चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा, गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा, बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू और मदिरापान छोड़ने के लिए परामर्श की भी व्यवस्था की गई। 
आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर 2900 लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। (खबर लिखे जाने तक)। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। और जिलाधिकीर ने जगह-जगह लगे आरोग्य स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत