मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन किया रीना अग्रवाल ने

SIP Abacus   नई मंडी की सेंटर डायरेक्टर और वेस्टर्न यूपी की एरिया हेड रीना अग्रवाल  को शिमला में आयोजित ऑल इंडिया Titan conclave में सिप अकैडमी की तरफ से सिप अबैकस international के MD  दिनेश विक्टर  ने लगातार नौवीं बार Titan award से सम्मानित किया। प्रत्येक वर्ष की भांति सिप एकेडमी ने भारत में चल रहे सिप अबेकस के 750 सेंटर में से 42 सेंटर को national Titan award के लिए चयनित किया। रीना अग्रवाल ने यह अवार्ड 2012  से 2020 तक लगातार नवी बार जीत कर मुज़फ्फरनगर का नाम शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र मैं रोशन किया। नई मंडी अबेकस सेंटर डायरेक्टर ने बताया कि उनका सेंटर पिछले 14 वर्षों से बच्चों  मैं  एकाग्रता, बुद्धिमत्ता, स्मरण शक्ति, तेजी से लिखने की गति के साथ साथ केलकुलेटर स्किल एवं आत्मविश्वास को  बढ़ाकर उनका सर्वांगीण विकास  करता है। नई मंडी सेंटर के बच्चे आज अपने कैरियर के प्रत्येक क्षेत्र में जैसे इंजीनियर डॉक्टर CA बिजनेसमैन, CS, आर्किटेक्चर, डिजाइनर आदि मैं बेहतरीन प्रदर्शन करके इस सेंटर का नाम रोशन कर रहे हैं और अपनी सफलता में अबेकस के योगदान को याद करते हैं। इस सेंटर के बच्चों का स्कूल की पढ़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पिछले कई वर्षों से 10वी एवं 12वी कक्षा मैं जिले मैं साइंस और कॉमर्स मैं टॉप किया है श्रीमती रीना अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने सेंटर के बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच