मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला,घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज


0 प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर रहा खास जोर
0  26 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 57प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई सेहत की मुफ्त जांच
0 शहरी क्षेत्र में ने किया शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

मेरठ । रविवारीय अवकाश का दिन इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 4880 लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। मौका था मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज का। इस पहले आरोग्य मेले में जिले के 26 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। शहरी क्षेत्र में मेले का शुभारंभ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल व जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने किया तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख व उनके प्रतिनिधियों ने मेले का उद्घाटन किया।मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा।
शहर केकंकरखेडा पीएचसी में मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक सत्य प्रकाश ने कहा कि इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोडक़र अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
   मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजकुमार ने बताया कि 31 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 15 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर मेले के नोडल अधिकारी डा पूजा शर्मा, डा प्रवीण गौतम,डा सुनीलकुमार, जिला क्षय अधिकारी डा एमएस फौजदार प्रमुख तौर से मौजूद रहे। इस दौरान ७७५ पुरूष ११७९ महिलाएं ,३२९ बच्चें की जांच की गयी। जिसमें सांस के रोगी २३७ ,लीवर के रोगी ५१, मधुमेह के ९८ रोगी, उदर रोग के २०५ रोगी , चर्म के ५८६ रोगी पायें गये। इस दौरान ८६ गर्भवती महिलाएं सात कु पोषित बच्चों , ९५४ दिल के मरीजों की जांच की  गयी। 
मेले में मिलीं सुविधाएं
0 बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
0 गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
0 दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निरूशुल्क
0 निरूशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
0 नसबंदी के लिए पंजीकरण
0 आंखों की निरूशुल्क जांच 
० क्षय रोग की जांच
0 परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का नि:शुल्क वितरण
आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर करीब 381 गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।
ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद
0 चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
0 गर्भावस्थाए प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
0 बच्चों में डायरियाए निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
0 मलेरियाए डेंगूए फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
0 बीपीए शुगरए मुखए स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्कीनिंग
0 तंबाकू और मद्यपान
  इस बॉक्स में लगाने का कष्ट करें 


 
 मिशन निदेशक ने किया पीएचसी का निरीक्षण 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के मिशन निदेशक विजय विश्वास पंत ने आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूडा का उद्घाटन कर निरीक्षण किया।  मिशन निदेशक के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूडा व रजपुरा मेंआरोग्य मेला का निरीक्षण किया।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा शर्मा संयुक्त निदेशक  डॉ पीके जैन मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद गोस्वामी, रीजनल प्रबंधक सीपी अमरीश सिंह, मंडलीय सलाहकार एनयूएचएम प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष बिसारिया,जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक हरपाल सिंह मंडलीय लेखाकार प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूडबराल व भावनपुर , चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूडा व रजपुरा बीपीएम बीसीपीएम  एच ई ओ आदि उपस्थित रहे।  
इस अवसर पर ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए मिशन निदेशक महोदय के द्वारा जनता को आह्वान किया कि आप सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का स्वास्थ्य केंद्रों पर आकर लाभ उठाएं मिशन निदेशक के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का संचालन किए जाने एवं 30 वर्ष आयु से अधिक महिला व पुरुषों की स्क्रीनिंग की जानकारी ग्रामीणों को दी मिशन निदेशक महोदय ने सी एच ओ एमएससीपी  स्टाफ नर्स से किस प्रकार एनसीडी ऐप पर स्क्रीनिंग व सी बैंक फॉर्म की एंट्री की जाती है की जानकारी ली इस अवसर पर मिशन मिशन निदेशक महोदय के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।  रजपुरा में एच एस तेवतिया व बिजेन्द्र शर्मा का सहयोग रहा।
  मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वाास्थ्य मिशन ने कि या फंफूडा का निरीक्षण 
विजय विश्वास पंत ने सीएचसी फफूंडा का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने अभिलेखों को देख कर दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होनें माछरा पीएचसी का निरीक्षण किया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत