फलोदा से पुरकाजी कस्बे को बचाकर भूराहेड़ी तक लगभग सात किलोमीटर लम्बें बाईपास का निर्माण हुआ था, शिकायतकर्तो ने बाईपास निर्माण भूमि अधिग्रहण में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप ।दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के गाँव फलोदा निवासी रमेश त्यागी महेश त्यागी आदि की हाईवे स्थित बाईपास निर्माण में जमीन गयी थी जबकि इनकी जमीन कम गयी है बाईपास में इन्होंने मुआवजा ज्यादा जमीन का ले रखा है ओर मोके पर आज भी ज्यादा जमीन बची हुई जिसमें ये आज भी खेती कर रहे है यह सब जानकारी तब हुई जब शिकायतकर्ता ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी तब जाकर यह पूरा खुलासा हुआ ।शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पहले भी आईजीआरएस पर की थी लेकिन कार्यवाही तो बड़ी बात है लेकिन आज तक कोई जांच भी इस मामले में नही हुई ।शिकायतकर्तो विशेष त्यागी ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी महोदया सहित अन्य आलाधिकारियों से की है।