मेरठ की खास खबरे एक नज़र में........

समीक्षा बैठक में उप गन्ना आयुक्त ने कस पेंच 
 ० शासन की प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत भुगतान करने की दिये निर्देश 
 मेरठ। उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र ने गन्ना भवन में  अधिकारियों के साथ विभागीय मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित जिला गन्ना अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिवों को निर्देशित किया गया कि समिति परिसर में विगत पेराई सत्रों के गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना पेराई व चीनी परता की तुलनात्मक सूचना की फ्लेक्सी तैयार कराकर  लगाये जाने के निर्देश दिये। 
 समीक्षा बैठक में उन्होंने समिति निर्वाचन कार्य समय से किया जाने विकास कार्यो की पूर्ति,एवं जिला गन्ना अधिकारी को गन्ना मूल्य भुगतान शासन की प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत रूप से कराये जाने, चीनी मिल गेट/क्रय-केन्द्रों का नियमित रूप से निरन्तर औचक निरीक्षण किये जाने एवं क्रय केन्द्रों पर तैनात तौल लिपिकों के फोटोयुक्त परिचय पत्र की जॉच किये जाने, जो चीनी मिलों 92 प्रतिशत से कम पी.यू. पर चल रही है, उनका अनुश्रवण/समीक्षा कर 92 प्रतिशत पी.यू. तक संचालित कराये जाने एवं गूगल ड्राइव पर उपलब्ध विभागीय सूचनाओं से सम्बन्धित प्रारूपों पर त्रुटिरहित/सही सूचनाए अद्यतन किये जाने, आई.जी.आर.एस/मुख्यमंत्री डैसबोर्ड पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए।
  जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने भ्रमण के दौरान गन्ना समितियों/गन्ना विकास परिषदों/गोदामों आदि की आन्तरिक रख-रखाव की व्यवस्थाओं व परिसरों की स्वच्छता आदि को भी देखें जाने एवं कमियॉ संज्ञानित होने पर उन्हें दुरूस्त करवाने व गन्ने की सूखी पत्तियों को जलाने के स्थान पर टैऊश मल्चर एवं रैटून मैनेजमेन्ट डिवाईस का उपयोग किये जाने के निर्देश दिए गए।      समीक्षा बैठक में जिला गन्ना अधिकारी मेरठ डॉ. दुष्यन्त कुमार, बागपत डॉ. अनिल कुमार भारती, बुलन्दशहर डी.के.सैनी, हापुड निधि गुप्ता, बीज उत्पादन अधिकारी मेरठ विनीत कुमार, सम्भागीय विख्यापन अधिकारी उपेन्द्र सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी डॉ. अमित यादव एवं परिक्षेत्र मेरठ के समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सचिवों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

  मेकअप कार्यशाला का आयोजन 
 मेरठ । बेगम बाग स्थित फॉर एवर मेक अप स्टूडियो में मेकअप कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडियों की संचालिका प्रमिभा कौठारी ने नि.शुल्क मेकअप करने के गुर बताये। उन्होनें कार्यशाला में आने वाली महिलाओं को बताया कि वह किस प्रकार से अपने को सुदंर बना सकते है। कार्यशाला में आर्टिस्टो ने महिलाओं का मेकअप कर बताया। कार्यशााल में नीतू सपरा, मोनिका चावला, प्रिया, प्रिया शर्मा प्रियंका सक्सेना, मुक्ता शर्मा , मोना जैन, आरा, संगीता आदि मौजूद रही। 

  
 वर्क शाप का आयोजन 
 मेरठ । गढ रोड स्थित पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया । जिसकी शीर्षक चाइल्ड विद स्पेशल नीड था। मुख्य अतिथि साइक्लोजिस्ट सीमा शर्मा ने शिक्षण के साथ- साथ बच्चों की मानसिक स्थिति व्यवहार व इमोशन को जानने के लिये क्या -क्या रास्ते अपना सक ते है इसके बारे में विस्तृत से बताया। प्रधानाचार्य नीरा त्यागी ने बताया कार्यशाला का मकसद थाी बच्चों में स्किल डवलपमेंट लाया जा सके। वर्कशाप का सफल बनाने में कोर्डिनेटर तरन गुप्ता, आरती बंसल, सोहनपाल आदि मौजूद रहे। 
 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार