मज़दूर के घर मे लगी आग, मच गया हड़कंप

(नईम चौधरी)


मीरापुर। रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्टी इब्राहीमपुर में मजदूर के घर में आग लग गयी। आगजनी की घटना में दो पशु मौके पर ही मर गये जबकि छप्पर में सो रहे दो बच्चे बाल बाल बचे। ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ग्राम पुटठी निवासी सुक्कु पुत्र सुम्मु के घर रात्रि करीब 11 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी घर की छत पर आया। उसने घर के छप्पर में आग लगा दी और फरार हो गया। जब आग की लपटे घर के अन्दर फैलने लगी तब सुक्कू व उसका परिवार हडबडाकर उठे और उन्होने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। जब ग्रामीणो ने आग बुझाने का प्रयास किया तब कि मजदूर के दो पशु जलकर मर चुके थे। उधर इस छप्पर में ही सुक्कू के दो बालक भी सो रहे थे जिन्हे भारी मशक्कत के बाद आग से सुरक्षित निकाल लिया गया। ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया गया अन्यथा कोई बडी अनहोनी हो सकती थी। सुक्कू ने इस घटना की जानकारी थाना रामराज में दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच