कृष्णा एकेडमी बाबरी के एम.डी.की दिल्ली में मौत से शोक छाया
(वाहिद राणा)
बाबरी।क्षेत्र के गांव बाबरी के कृष्णा एकेडमी के एम0डी0 की बीमारी के चलते दिल्ली में मौत हो गई है ।
बताया गया कि शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी गोगवांन को बुखार न्यूमोनिया के चलते पांच दिन पूर्व शामली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी हालत गम्भीर देखते हुए दो दिन पूर्व दिल्ली के सेंट ईस्टिफन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर इलाज के दौरान प्रदीप शर्मा की मौत हो गई।मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई शाम के समय मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।मृतक कृष्णा अकेडमी बाबरी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर थे।सांत्वना देने वालो का घर पर तांता लगा हुआ है।