केंद्र में जाट समाज को मिले आरक्षण: रोहित जाखड़


रोहित_जाखड
#प्रदेश_अध्यक्ष
#राष्ट्रीय_जाट_महासंघ नेे 


जाट_आरक्षण_आंदोलन_हरियाणा
#शहादत_दिवस
#आत्ममन्थन_दिवस पर कहा कि
हमारे जाट समाज के बच्चों ने किसी का कत्ल नही किया था ओर ना हमारे बच्चों ने किसी के प्रस्थान जलाए थे..
हमारे बच्चे सिर्फ गन्दी राजनीति के शिकार हुए थे..
शत शत नमन उन बच्चों को जिन्होंने अपने समाज की हकों की लड़ाई में अपनी शहादत दी..!!
सभी बच्चों को राष्ट्रीय जाट महासंघ की और से भावभीनी श्रधांजलि  दी।
हमारी सरकार से माँग है समाज पर से सभी मुक़दमे वापस हों और जो संविधानिक माँग जाट आरक्षण की है जब हमारे समकक्ष सभी जातियों को आरक्षण है जाट समाज को केन्द्र और विभिन्न प्रदेशों में क्यों नहीं है जो आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने २०१५ में समाज के वरिष्ठ सम्मानित लोगों से वादा किया था उसकी स्थिति सरकार स्पष्ट करे और समय सीमा तय करे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार