कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक


(अहमद हुसैन)


विश्व कैंसर दिवस पर। हुए कार्यक्रम में विश्व में फैली कैंसर जैसी बीमारी पर तथा उसकी रोकथाम। के लिए विचार विमर्श किया गया। तथा जागरूकता अभियान। चलाकर। लोगों को इस बीमारी के बारे में विस्तार से। बताया गया। साथ ही इस बीमारी के लक्षणों पर भी। ध्यान देकर बीमारी से बचने की बात कही गई। आज मेरठ बागपत  रोड  के ग्राम पंचायत पांचली खुर्द में आती जनहित फाउंडेशन की ओर से हुए कार्यक्रम के अंतर्गत। यह सभी जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मौजूद आती जनहित फाउंडेशन के। अध्यक्ष, निजामुद्दीन ने बताया कि आज कैंसर जैसी भयंकर बीमारी भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में फैली हुई है। जनपद मेरठ के कई गांव। इस बीमारी से। ग्रस्त हैं। जहां आज भी। सैकड़ों लोग। कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा। समय-समय पर कैंसर से बचाव के लिये अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन वह नाकाफी है। इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया गया। कि कोई भी बीमारी अगर 1 सप्ताह से ज्यादा। आपको अपनी चपेट में ले  रही है तो। डॉक्टर से सलाह लें। इस बीमारी से। कब कौन ग्रस्त हो जाए। नहीं कहा जा सकता। इस बीमारी का अचानक ही पता चलता है। कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सचिव। शराफत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान योजना में भी इस। भयंकर बीमारी का इलाज। विभिन्न अस्पतालों में कराया। जा सकता  है। माना जा रहा है के कैंसर जैसी बीमारी हमारे देश में बड़ी तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है। उसका कारण है खानपान में मिलावट। तथा शुद्ध जल की कमी है साथ ही कैंसर के।  लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए।  बताया के कैंसर के लक्षण
1) त्वचा में परिवर्तन होना ।
 2)स्वर बदलना या बराबर खाँसी रहना ।
3)गले में खराश जो कभी-कभी ठीक नहीं होती ।
4)स्तन या शरीर के किसी अंग में गांठ या कड़ापन होना 
5)निगलते समय कठिनाई महसूस करना ।
6)वजन में अचानक कमी होना या वजन अचानकबढ़ जाना  ।
7)असामान्य रक्तस्राव ।
8)शरीर में कमजोरी व थकावट महसूस होना होता है
 इस अवसर पर पर संस्था से जुड़े जाकिर,सलीम सैफी, रणवीर, अनिल कुमार प्रधान, चौधरी सतीश, आदि लोगों के साथ। गांव के। सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे,,।


अहमद हुसैन
True stori


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार