जिला अस्पताल में मासूम की मौत पर BKU कार्यकर्ताओ का हंगामा, जांच कमेटी गठित

मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल में बच्चे की मौत होने पर परिजनों व भाकियू कार्यकर्ताओ ने रिश्वत देने के बावजूद ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया  हंगामा। मामला जिला अस्पताल का है जहां चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम कसौली निवासी हरिओम ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी पत्नी ने बड़े ऑपरेशन से एक पुत्र को जन्म दिया कुछ समय बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टरों को आपबीती बताई आरोप है कि परिजनों द्वारा  बच्चे के ईलाज की मांग  करने पर डॉक्टर सौरभ नारंग द्वारा पैसों की मांग की गई पैसों की मांग करने पर परिजनों ने डॉक्टर को  2000 रुपये रिश्वत के दिए आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद भी रात को जिस महिला डॉक्टर की ड्यूटी थी उसने भी कोई ध्यान नहीं दिया तथा ओर पैसों की मांग की गई जिसके उपरांत आज सुबह बच्चे का देहांत हो गया। इस घटना का पता लगने पर भाकियू नेता विकास शर्मा अपने समर्थकों के साथ सीएमओ ऑफिस पहुंचे और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम आलोक कुमार मौके पर पहुंचे,वार्ता के बाद आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम लिखकर एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया तथा आलाअधिकारियों को 10 दिन का समय दिया भाकियू नेता विकास शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती हौ तो बड़ा आंदोलन किता जाएगा।  इस मौके पर एडीएम ने बताया कि एक कमेटी  बनाई जाएगी जो इसकी जांच करके रिपोर्ट देगी। उसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर सतीश ठाकुर,सरफराज त्यागी,संजय राणा,नीरज शर्मा,ध्यान सिंह,सूबेदार,चंद्र बोस प्रधान कसौली,मोनू प्रधान,लोकेश शर्मा,अमरजीत पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बघरा,मोहब्बत अली,शरद पवार,कमल शर्मा,जॉनी कुमार,ठाकुर मामचंद, माजिद राणा आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..