जरा सा पानी बरसते ही पानी पानी हुआ सरधना

 


(अहमद हुसैन)


जरा सी बारिश जब सड़कों को तालाब बनाने लगे, जरा सी बारिश जब नालियों में रुक कर जलभराव का कारण बन जाए, जरा सी बारिश जब घर से निकले लोगों को पानी पानी नजर आए, जरा सी बारिश जब आम लोगों की राहों में रोड़ा बन जाए, तो उसको बारिश नहीं जी का जंजाल कहते हैं और जरा सी बारिश सड़कों पर ठहर कर तालाब बन जाए तो उसे पालिका प्रशासन की लापरवाही कहते हैं और इसी लापरवाही का नतीजा गुरुवार की रात में शुरू हुई बारिश से इलाके में विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव के रूप में सामने आया इसी जलभराव से तालाब में बदली गलियां व सड़के ,घरों व दुकानों में पानी घुस गया,क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई रात भर हल्की हवाओं के साथ रुक रुक कर तेज बारिश होती रही बारिश के साथ कड़कडाई आकाशीय बिजली ने लोगों के होश उड़ा कर रखें खासतौर से बच्चे और महिलाएं आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से नहायभीत रहे । शुक्रवार की सुबह भी मौसम बारिश की ही चपेट में नजर आया और दिन भर रुकरुक कर बारिश होती रही जिसने बदलते मौसम को फिर से ठंडा कर दिया । मौसम की खराबी के चलते जुमे की नमाज पढ़ने के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हुआ हालांकि नमाज और अन्य  जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों को घरों से निकलना पड़ा मौसम खराबी की वजह से दुकानदार  ग्राहकों की  बाट देखते रहे । दुकानदारों का कहना है की बारिशऔर मौसम के ठंडा हो जाने से ग्राहक उनकी दुकानो तक नहीं पहुंच सके । महाशिवरात्रि को लेकर सभी स्कूलों की छुट्टी रही जिसके चलते स्कूली बच्चों व अभिभावकों ने राहत की सांस ली । मौसम की खराबी के चलते जरुरी कार्यों से घरों के बाहर निकले लोगों को नगर में विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव व सड़कों पर फैली कीचड़ के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी ने सड़कों के साथ घरों व दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया। बारिस के पानी ने नगर के विभिन्न इलाकों को तालाब में बदल दिया। मोहल्ला आदर्श नगर में भी जलभराव से लोगों को जूझना पड़ा यहाँ भी लोगों के घरों में पानी ने दस्तक दी। मोहल्ला गुजरान गेट,शहीद द्धार, राम लीला रोड, अशोक स्तम्भ,बेल दारान, आज़ाद नगर कबाड़ी बाजार, गंज बाजार लश्कर गंज, किला खेवान, आदि तो पहले से ही जलभराव की समस्या से ग्रस्त है। हालांकि  पालिका क्षेत्र के रहने वाले सभी लोग बार-बार  इस समस्या से निजात दिलाने की मांग पालिका प्रशासन से करते रहे हैं लेकिन समस्या जस की तस नजर आती है। हालांकि शाम के समय बारिश तो रुक गयी लेकिन मौसम बिगड़ा हुआ ही  रहा इस समस्या पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिताभ अरुण से बात करने की कोशिश की गई परंतु छुट्टी होने के कारण उनसे वार्तालाप नहीं हो सकी व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने शीघ्र ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही है
-------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत