जानसठ पुलिस ने पकड़े शातिर वाहन चोर

जानसठ।  थानाप्रभारी जानसठ व उनकी टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दा फाश कर अपनी लाजबाब कार्यशैली से यह अवगत करा दिया कि अगर कोई भी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देगा वह बच नही  पायेगा ओर कानून के शिकंजे में फंस कर अपना भविष्य तो खराब करेंगा ही साथ मे अपने परिवार को भी दुख देता है।


क्योंकि जब कोई अपराध अपराधी करता हैं ओर वह पकड़ा जाता है तो उसके साथ उसके परिवार को भी बहूत कुछ झेलना पड़ता। पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह वे क्षेत्राधिकारी जानसठ के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनसे चोरी की  मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गिरोह चोरी के वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (R.C.) एवं इन्शोरेन्स बनाकर बेचने का काम करते थे इनके पकड़े जाने से वाहन चोरी की घटनाओं में काफी कमी नजर आएंगी,पकड़े गए 3 वाहन चोर शातिर किस्म के अपराधी है। थाना जानसठ पुलिस द्वारा दिनांक 15.02.2020 को 03 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण *वाहनों को चोरी कर उन पर फर्जी चैसिस नम्बर अंकित कर व फर्जी R.C. एवं इन्शोरेन्स तैयार कर उंचे दामों में उत्तर प्रदेश  पार्टस(प्रिन्टर, माऊस, किबोर्ड,आदि है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार